प्रथम अध्याय
तृतीय वल्ली
(सत्रहवाँ मन्त्र)
य इमं परमं गुह्यं श्रावयेद् ब्रह्मसंसदि।
प्रयत: श्राद्धकाले वा तदानन्त्याय क्लपते।
तदानन्त्याय क्लपते ॥१७॥
(जो (मनुष्य) शुद्ध होकर इस परमगुह्य प्रसंग को ज्ञानी जन की सभा में सुनाता है अथवा श्राद्धकाल में सुनाता है, वह अनन्त होने में समर्थ हो जाता है, वह अनन्त होने में समर्थ हो जाता है।)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें