द्वितीय अध्याय
तृतीय वल्ली
(पन्द्रहवाँ मन्त्र)
यदा सर्वे प्रभिद्यन्ते हृदयस्येह ग्रन्थयः।
अथ मर्त्योऽमृतो भवत्येतावद्धयनुशासनम् ॥१५॥
जब हृदय की समस्त ग्रन्थियाँ खुल जाती हैं, तब मरणशील मनुष्य इसी शरीर में (इसी जीवन में) अमृत (मृत्यु से पार) हो जाता है। निश्चय ही, इतना ही उपदेश है।
इस ब्लॉग पर पढ़ें प्राचीन उपनिषदों का सार, रहस्यमयी कथाएँ और वेदांत दर्शन की गहन शिक्षाएँ – हिंदी में सरल व्याख्या के साथ। जानें आत्मा, परमात्मा और जीवन के परम सत्य को उपनिषदों के माध्यम से।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें